श्रावस्ती, जून 17 -- जमुनहा, संवाददाता। भगवानपुर गांव जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे बिजली का खम्भा लटका हुआ है। जिसके सहारे 11 हजार की बिजली लाइन खिची हुई है। लटकी लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। जमुनहा विकास क्षेत्र के भगवानपुर चौराहे से भगवानपुर गांव को जोड़ने वाले मार्ग की सड़क किनारे लगी हाईटेंशन बिजली लाइन का एक खम्भा छुककर लटक गया है। बारिश या आंधी के समय यह खम्भा कभी भी गिर सकता है। इसके साथ ही ट्रक डीसीएम आदि निकलने पर वाहन 11 हजार बिजली लाइन के तार से छू सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बड़ा हादसा हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कई सप्ताह से खम्भे की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। विभाग को सूचना के बाद भी खम्भा ठीक नहीं किया गया है। खम्भा लटकर कर जमीन के काफी पास आ गया है। खम्भे पर लगे बिजली तार में 11 हज...