देवरिया, जुलाई 4 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत परास खांड स्थित साधन सहकारी समिति पर जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ के झुक जाने के कारण समिति पर वितरण के लिए खाद एवं बीज नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे किसानों को काफी पेरशानी हो रही है। वहीं पेड़ को हटवाने के लिए वन विभाग को शिकायती पत्र भी दिया गया है। क्षेत्र के परास खांड में सहकारी समिति है, जहां से द्वारिका, वृंदावन, बरवा सेमरा, मुसहरी ,मैनपुर, तवकलपुर, अहिरौली एवं कैथवलिया के किसानों को खाद व बीच उपलब्ध कराया जाता है। समिति पर जाने वाले मार्ग पर मैनपुर गांव के निकट द्वारिका रजवाहा पर किनारे लगाया गया एक विशाल पेड़ काफी हद तक झुक गया है। जिसके चलते ट्रक खाद लेकर समिति तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को भी दे दी गई है। लेकिन पेड़ वैसे ही अभ...