महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा की नवीन मंडी मुख्य सड़क पर लगने के कारण रोजान जाम लग जाता है। जाम में घंटों राहगीर फंसे रहते हैं। जाम में फंसने के कारण स्कूली बच्चे व शिक्षक विद्यालय पहुंचने में लेट हो जाते हैं। वहीं एंबुलेंस में मरीज कराहते रहते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर नौतनवा कस्बे से बाहर नौतनवा की नवीन लगती है। मंडी के अन्दर काफी जगह है, लेकिन व्यापारी सुबह मंडी से बाहर निकल कर किसानों की सब्जी खरीदने के होड़ में जुट जाते हैं। कुछ किसान तो सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगा लेते हैं। यह एक दिन का काम नहीं बल्कि रोजाना यही मंजर रहता है। सड़क पर मंडी लगने से पूरा जाम लग जाता है। शिक्षक यशोदानन्द भारती, विपिन मिश्रा, बलवन्त सिंह, सिद्धिनाथ सिंह, सुनीत...