बक्सर, मई 29 -- साइड स्टोरी बक्सर। शहर के अंग्रेज कब्रिस्तान से सत्यदेव गंज रोड जाने वाली सड़क पर रोड़ा-राबिस डालने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके वजह से हर दिन साइकिल व बाइक सवार इनके ऊपर चलने से लड़खड़ा गिर रहे है। दरअसल, यह मार्ग पहले से ही पूरी तरह जर्जर व टूटी हुई थी। लेकिन कुछ माह पहले ही अंग्रेज कब्रिस्तान तक सड़क व नाली का पक्कीकरण कार्य कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद कार्यालय से लेकर वेडिंग जोन जाने वाले मोड़ तक भी सड़क की मरम्मत कराई गई थी। लेकिन इसके बीच की सड़क को उसके हालात पर ही छोड़ दिया गया है। जिसके चलते इस सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है। खासकरके ई-रिक्शा व ई-बाइक का इस सड़क से आनाजाना दुश्वार हो जाता है। नप सूत्रों की मानें तो इस मार्ग के बीच में सड़क काफी संकीर्...