बांका, जनवरी 30 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज बाजार और चित्रसेन गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य के नाम पर एक महीना पहले सड़क पर रोड़ा बिछाकर ठेकेदार चंपत हो गया है। जिससे लोग पैदल और वाहन लेकर रोड़ा पर चलने को मजबूर हैं। एक तरफ पैदल चलने वाले लोगों के पैर छिल रहे हैं तो दूसरी तरफ इस आधे किलोमीटर तक बिछे रोड पर प्रतिदिन बाइक और साइकिल वाले दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। ठेकेदार के इस लापरवाही से दर्जन भर गांव के लोग परेशान हैं। दूसरी तरफ सड़क निर्माण भी घटिया कराया जा रहा है। घोड़बहियार पंचायत के मुखिया और चित्रसेन गांव निवासी रामानंद पंडित ने बताया की ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य बिल्कुल घटिया कराया जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ फ्लैंक पर मिट्टी भराई नहीं किया गया है। सड़क का समतलीकरण भी नहीं कराया जा रहा है। सड़क...