बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती में रोडवेज बस की खराब हालत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। देर रात रोडवेज तिराहे पर बस अड्डे के सामने खड़ी परिवहन निगम की बस को यात्रियों और चालक-परिचालकों ने मिलकर धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों यात्री बस को पीछे से धक्का लगाते दिख रहे हैं। हालांकि 'हिन्दुस्तान' अखबार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस स्टार्ट नहीं होने के कारण बीच सड़क पर खड़ी थी। यात्रियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते बस बार-बार बंद हो जा रही थी। ड्राइवर और परिचालक भी यात्रियों के साथ मिलकर बस को धक्का दे रहे थे। यह दृश्य रोडवेज विभाग की खराब रखरखाव व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है...