कन्नौज, फरवरी 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षमता से अधिक बसें होने के चलते रोडवेज के सामने अब एक नई समस्या खड़ी हो गई है। सुबह होते ही रोडवेज की बसें सडक़ किनारे लाइन से खड़ी हो जाती हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। यह समस्या महाकुंभ से लौटीं बसों के चलते हुई हैं। छिबरामऊ रोडवेज बस स्टेशन के बाहर प्रतिदिन सुबह होते ही दिल्ली और आगरा से लौटने वाली रोडवेज की बसें, जब स्टेशन में जगह नहीं मिलती, तब स्टेशन के बाहर सडक़ किनारे लाइन से खड़ी कर दी जाती हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति बन जाती है। यह समस्या तब से और बढ़ गई है, तब से महाकुंभ गई स्थानीय डिपो की रोडवेज की बसें वापस डिपो लौटी हैं। हालत यह है कि स्थानीय रोडवेज बस स्टेशन के पास इतनी जगह नहीं है जहां वह अपनी सभी बसें एक साथ खड़ी कर सके। ऐसे में समस्या तब बढ़ जाती है, तब एक साथ सभी बसें बस स्...