बिजनौर, मार्च 15 -- अफजलगढ़। पुलिस को लाखों रूपए कीमत के जेवरात भरा बैग सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए संबंधित महिला को तलाश करके बैग उसको सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को शाम एक दंपत्ति परिजनों सहित अलीगढ से कार द्वारा थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद स्थित रिश्तेदार से होली मिलने आए थे। अफजलगढ़ पहुंचने पर परिजन फल खरीदने के लिए जसपुर तिराहे कार से उतरे। कार से उतरने के दौरान अंजाने में उनका पर्स को नीचे सड़क पर गिर गया। परिजन फल खरीदकर वहां से गांव के लिए रवाना हो गए। होली के चलते गश्त कर रही पुलिस की नजर सड़क पर मौजूद लेडीज पर्स पड़ गई। पुलिस द्वारा पर्स को कब्जे में लेने के बाद चेक किया गया। पर्स के भीतर पांच तोला सोने के जेवरात सहित एक हजार रूपए नकदी मौजूद थी। पुलिस ने आसपास जानकारी हासिल करके सीसीटीवी फुटेज चेक करके...