पूर्णिया, जून 10 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में कोसी प्रोजेक्ट जाने वाली सड़क पर रहमत नगर बस्ती के निकट नाले का गंदा पानी बह रहा है जिसके कारण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं नाली के पानी की बदबू से पूरा वातावरण दूषित हो रहा है। सड़क पर जलजमाव के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों का रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है। चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को भी उस रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी होती है। कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। बनमनखी मुख्य बाजार से कोसी कॉलोनी होते हुए एनएच 107 तक जाने वाली यह सड़क काफी व्यस्ततम मार्गो में एक है। इसी मार्ग में जल संसाधन विभाग का कार्यालय एवं कर्मियों का आवास, वन विभाग का कार्यालय, कोसी कॉलोनी का प्रसिद्ध शिव मंदिर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का सरकारी आवा...