पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। खाना बनाकर घर जा रही महिला के साथ शहर के मुख्य बाजार चूने वाली गली में एक युवक ने रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। छेड़छाड़ का वीडियो एक स्थान पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में स्थित मकान में खाना बनाने का काम करती है। मंगलवार रात नौ बजे वह खाना बनाकर अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के चूने वाली गली में पहुंची। तभी पीछे से आ रहे एक युवक ने उसको रास्ते में रोक लिया। आरोपी युवक को वह पहचानती भी नहीं है। उसने महिला के साथ सड़क पर ही छेड़छाड़ करते हुए अश्लील ...