पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत। शहर के चूने वाली गली में महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के चूने वाली गली में खाना बनाकर घर जा रही एक महिला के साथ शोहदे ने सड़क पर ही छेड़छाड़ कर दी थी। छेड़छाड़ की यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में शहर की निवासी महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एक सूचना के आधार पर सुनगढ़ी पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रेलवे स्टेशन के निकट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम सलमान उर्फ सहवान पुत्र नूरहसन निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद थाना कोतवाली बताया। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने घटना करना स्वीकारी है। आरो...