आगरा, नवम्बर 6 -- सीएचसी पर सिजेरियन प्रसव के बाद हुई महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर पहुंचे परिजनों ने रामछितौनी की पुलिया पर जाम लगाने का प्रयास किया। कार्रवाई की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी पर पहुंचे सीओ व इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया। इसके बाद परिजन शव को अंत्येष्टि के लिए लेकर चले गए। बता दें कि थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बरौना निवासी सीमा पत्नी आमोद को गत मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उनका सिजेरियन प्रसव किया। इस दौरान महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद सीमा को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा और शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाक...