धनबाद, मई 8 -- गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची थाना क्षेत्र के भवानी चौक के निकट बुधवार को बीच सड़क पर मवेशी से टकराने के बाद बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्ति गिरिडीह जिले के ईसरी बाजार निवासी टिंकू वर्णवाल और अनिल वर्णवाल हैं। टिंकू वर्णवाल अपने साथी अनिल वर्णवाल के साथ बाईक से गोमो रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी भवानी चौक के निकट बीच सड़क पर मवेशी आ गया। जिससे बाईक टकरा गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। बाईक की टक्कर से मवेशी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को साहूबहियार स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को बेहतर ईलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...