गढ़वा, अगस्त 18 -- धुरकी। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने दिन प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि सड़क किनारे न तो मवेशी बांधें न ही सड़क से सटा झुग्गी झोपड़ी न बनाकर रहें। अपीले के बाद भी सड़क पर मवेशी बांधने या सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों से अपील किया है कि वह लोगों को जागरूक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...