कोडरमा, अगस्त 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़कों पर खुले में छोड़े गए मवेशियों का जमावड़ा आम राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। आए दिन इन मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस गंभीर मुद्दे पर जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने मंगलवार को मवेशी पालकों से सख्त अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ना न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि राहगीरों की जान को भी जोखिम में डालता है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अब लापरवाह मवेशी पालकों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। ऐसे मवेशियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी मवेशी पालकों से उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने मवेशियों को बांधकर रखें, ताकि दु...