कोडरमा, अगस्त 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी पशुपालकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे मवेशियों को सड़क पर खुला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि लावारिस मवेशियों के कारण हाल के दिनों में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनसे जनहानि और आर्थिक नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह दंडनीय अपराध है। इसके अलावा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर कोई मवेशी लावारिस हालत में पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित पशुपालक पर जुर्माना एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे मवेशियों को बांधकर रखें और सड़क सुरक्षा में प्रशासन का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...