चंदौली, जुलाई 8 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत एफसीआई गोदाम के सामने जीटी रोड पर सोमवार की देर शाम मृत जानवर से टकराकर दो अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गए जिससे बुरी तरह घायल हो गये। आसपास के लोगों ने आनन फानन में पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल भेजा, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी दुल्हीपुर तरूण कुमार कश्यप ने बताया कि घायलों का ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया। घायलों का नाम पता की छानबीन कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...