हजारीबाग, नवम्बर 3 -- बरही प्रतिनिधि। जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क पर मवेशी के आ जाने से बाइक सवार युवक मवेशी से टकराकर सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल युवकों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। तीनो युवक एक बाइक से लश्करी से बरही आ रहे थे। घायलों में लश्करी गांव निवासी अनिल रजक उम्र 30 वर्ष पिता राजेंद्र रजक, उमेश रजक पिता गेंदू रजक और गौतम कुमार उम्र 30 वर्ष पिता डोमन रजक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...