कौशाम्बी, जून 11 -- करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव के समीप बुधवार सुबह अचानक सामने आए मवेशी को बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठे सात लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंझनपुर से एक ऑटो बुधवार की सुबह सवारियां भरकर करारी की तरफ जा रहा था। तुर्तीपुर गांव के समीप अचानक ऑटो के सामने मवेशी आ गया। उससे बचने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार करारी निवासी मनोज कुमार, यशवंत रैदास, मुकीमपुर निवासी जय सिंह, पश्चिमशरीरा निवासी मनुदेव, मंझनपुर निवासी झंकारी लाल, जाफरपुर महावां निवासी जयकेस व पिंडरा निवासी यूसुफ घायल हो गए। चीखपुकार पर लोग पहुंचे। आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि सभ...