कन्नौज, जून 29 -- कन्नौज, संवाददाता। सड़क पर मक्का सुखाने को लेकर शनिवार शाम को दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष मौके से भाग निकले। पुलिस ने दोनों ओर से नौ लोगों को नामजद करते हुए 41 अज्ञात के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पाल चौराहा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर में शनिवार की शाम मामूली बात को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट एवं पथराव हो रहा था। मामले की सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही दोनों पक्षों के लोग वहां से भाग निकले। मामले में चौकी प्रभारी ने गांव के ही धर्मवीर पुत्र राम भजन, विवेक पुत्र कुलदीप, आजाद पुत्र रा...