विकासनगर, मई 4 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत निमगा मोटर का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद परिवहन विभाग की ओर से यातायात संचालन की स्वीकृति नहीं दी गई है। स्वीकृति नहीं मिलने से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर मार्ग पर वाहन संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य को हुए एक साल हो चुका है। इस सड़क पर यात्री बसों और मालवाहक वाहनों का संचालन होना है, लेकिन इसके लिए परिवहन विभाग से अनुमति मिलनी जरूरी है। भारी वाहनों का संचालन नहीं होने से ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलें दारागाड-कथियान मोटर मार्ग तक घोड़े-खच्चर के माध्यम से ले जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इससे सड़क निर्माण का कोई लाभ ...