पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के राणा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। जिस जगह शव मिला। वहां पर पानी भी भरा हुआ था। शव पड़े होने की सूचना पर ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए। मृतक की पहचान राणा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र छेदालाल के रूप में हुई। पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार सुबह घर से निकला था। पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदि था। मृतक सुबह पौने 11 बजे घटनास्थल के पास से ही लड़खड़ाता हुआ जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टम...