प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- पट्टी तहसील क्षेत्र के गोई से आशापुर गजरिया को जाने वाले संपर्क मार्ग पर नाली का गंदा पानी भरा होने से सड़क का नामोनिशान मिटता जा रहा है। राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिलने से क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र गोई से नंदईपुर, कठार, आशापुर, शेखपुर,गजरिया, मोलनापुर, बड़ारी, दनवा दुबौली रसुलहा, बड़ारी सहित दर्जनभर गांवों को जाने वाले मुख्य संपर्क मार्ग का पीडब्लूडी की ओर से लाखों रुपये खर्च कर सड़क का निर्माण कराया गया। फिर भी नाली के गंदे पानी, गोबर और कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नंदईपुर गांव में शर्मा बस्ती और यादव बस्ती के पास नाबदान का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। सड़क प...