गंगापार, नवम्बर 20 -- विकासखंड करछना क्षेत्र के कटका ग्राम सभा को हाईवे से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर लंबे समय से पानी भरे रहने से ग्रामीणों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मार्ग से जुड़ी नाली के जाम होने और समय से सफाई न होने के कारण पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली की खराब स्थिति को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और नियुक्त सफाई कर्मी से शिकायत की गई, लेकिन समस्या के समाधान की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बदबूदार एवं रुका हुआ पानी सड़क पर जमा होने से राहगीरों को न केवल चलने में परेशानी होती है, बल्कि दूषित गंध के कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोगों का भी जीना दूभर हो गया है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग से गुजरते हैं और आए दिन फिसलकर गिरने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। ...