लखनऊ, नवम्बर 29 -- निगोहां, संवाददाता। मीरखनगर गांव में सड़क पर बनाए गए ब्रेकर को हटाने की मांग को लेकर आधा दर्जन ग्रामीणों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से उसकी मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। युवह की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित की पत्नी रश्मि चौरसिया ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। रश्मि के अनुसार, घटना बुधवार की है। उनके पति शिवशंकर चौरसिया घर पर बच्चों के साथ मौजूद थे, तभी दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने मुख्य द्वार खोला। बाहर पड़ोसी आर्यन शर्मा उर्फ आर्या सहित तीन अन्य लोग खड़े थे। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए ब्रेकर तुड़वाने की मांग की और कहा कि इससे तेज रफ्तार में वाहन चलाने में दिक्कत होती है। शिवशंकर ने दुर्घटन से बचाव के लिए ब्रेकर न हटान...