मिर्जापुर, जुलाई 20 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-औराई मार्ग पर शेष डड़िया गांव के पास सड़क पर बैठे सांड से बाइक सवार शनिवार की सुबह 8:30 बजे भिड़ गए। बाइक के टक्कर से सांड की मौत गई। बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने पीएचसी चील्ह पर ले गए। जहां एक घायल की स्थिति गंभीर देख मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जौनपुर जनपद के तुलसीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय रामलाल पुत्र गहनू व 30 वर्षी मोनू पुत्र कल्लन शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिर्जापुर जा रहे थे। मिर्जापुर-औराई मार्ग पर शेष डड़िया गांव के पास रोड पर बैठा छुट्टा पशु सांड़ को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सांड़ की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर मौक...