धनबाद, सितम्बर 8 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सड़कों पर घूमते व बैठे मवेशियों की लगातार दुघर्टना में हो रही मौत हो गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा के लिए सिन्दरी लायंस क्लब ने मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधने का अभियान चलाया। अभियान के तहत शनिवार की रात को क्लब के सदस्यों ने रोहड़ाबांध में सड़क पर बैठी दर्जनों मवेशियों के गले रेडियम पट्टी बांधा। क्लब के प्रशांत पांडेय, मनजीत सिंह उप्पल, दिलीप रिटोलिया, अजय मंडल, प्रेम सिंह, मोहन सिंह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी बैठे रहते है। जो शाम ढलते ही दुघर्टना का सबसे बड़ा कारण बन जाते है। खास कर बाईक सवार व चाहपहिया बड़े वाहन की चपेट में आ जाते ही है। जिससे बाईक सवार व मवेशी घायल हो जाते है। मवेशियों की सुरक्षा को लेकर क्लब ने मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधने का अभियान शुरू किया है।

हिंदी हिन...