फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- मोहम्मदाबाद। सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर प्रधान पुलिस से भिड़ गये। नोकझोंक के बीच हंगामा हुआ । पुलिस से बदसलूकी करने वाले प्रधान का शांतिभंग की आशंका में चालान की दिया और गाड़ी को सीज कर दिया । 2 जनवरी की रात लगभग आठ बजे धीरपुर चौराहे पर धीरपुर प्रधान अमर सिंह यादव ने जमकर हंगाम किया और अपनी स्कॉर्पियो को रोड के बीच खड़ा कर दी , जिससे सड़क पर आवागमन में राहगीरों को परेशानी होने लगी l मौके पर पीआरबी के जवानों ने प्रधान को रोकने की कोशिश की तो प्रधान पुलिस के जवानों के साथ गाली गलौज करने लगे l पीआरबी की टीम ने चौकी मदनपुर को सूचना दी l सूचना पर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे l चौकी पुलिस को देख प्रधान ,चौकी इंचार्ज व सिपाहियों के साथ भी बदसलूकी करने लगा l चौकी पुलिस हंगामा कर रहे प्रधान अम...