बिजनौर, जनवरी 23 -- नगर के हल्दौर चौराहे से मंडी समिति तक सड़क पर पड़ी शुगर मिल की राख दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बन गई है। सड़क पर राख जमा होने और बारिश के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से शुगर मिल की राख को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से भराव कार्य के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से अधिक मात्रा में राख सड़क पर गिरती रही, जिसे समय रहते साफ नहीं किया गया। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद यह राख कीचड़नुमा हो गई, जिससे सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार अब तक आधा दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर चुके हैं और घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद शुगर मिल के अधिकारी और प्रशासन इस गंभीर समस्या पर मौन साधे हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से ...