बिजनौर, नवम्बर 17 -- नगर में बाहर से बिक्री के लिए आने वाली गाड़ी से मांस खुलेआम बिकता है, जिसको लेकर राहगीरों ने आपत्ति जताई है। खड़ी गाड़ी से मांस की बिक्री होने की एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके आसपास कुत्ते घूमते दिखते दिख रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी। उच्च अधिकारियों को भेजी शिकायती पत्र में नहटौर के नेजे सराय में सड़क पर खुले में बिक रहे मांस की शिकायत दर्ज कराई। राहगीरों का आरोप है कि बाहर से आने वाली गाड़ी से खुलेआम बिना पर्दा लगाए मांस की बिक्री की जाती है। आसपास आवारा कुत्ते भी रहते हैं। राहगीरों ने कहा कि यह रास्ता नहटौर से होते हुए सेठपुर धनेश्वर स्थित झारखंड मंदिर भी पहुंचते है। इसी रास्ते से अधिक तक श्रद्धालु मंदिर पह...