बेगुसराय, नवम्बर 8 -- मंझौल। एक संवाददाता मंझौल पबड़ा सड़क पर कब्रिस्तान के पास लगभग 50 मीटर में गंदा पानी बहने के कारण वर्षों से लोगों को सड़क पर गुजरना मुश्किल हो रहा है। संगत टोला एवं कमला के बीच में सड़क पर बह रहे गंदा पानी के कारण महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। मंझौल से पबड़ा कमला जाने वाली यह मुख्य सड़क है। बगल में स्कूल रहने के कारण इस गंदे पानी से होकर बच्चों को गुजरना पड़ता है। बरसों से इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की अपेक्षा के कारण लोगों में काफी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...