विकासनगर, अप्रैल 22 -- हरबर्टपुर नगर पालिका से लगी फतेहपुर पंचायत को पीने के पानी की आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण ऊंचाई वाले घरों में लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। वहीं, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। लगातार पानी बहने के कारण सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है। क्षेत्र में पेयजल लाइन एक दशक पहले बिछाई गई थी। इसके बाद से विभाग ने लाइन की कोई सुध नहीं ली। रख-रखाव के अभाव में पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासी विकास कुमार, शशिकांत, पुरुषोत्तम, निशांत राय, विजय सिंह ने बताया कि जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ऊंचाई वाले घरों में पानी नहीं चढ़ पाता। मुख्य सड़क पर पानी बहने से लो...