समस्तीपुर, मई 15 -- समस्तीपुर। शहर के पंजाबी कॉलोनी में कई समस्याएं है। सघन बस्ती होने के साथ यह शहर का सबसे निचला हिस्सा है। जलजमाव यहां की गंभीर समस्या है। मोहल्ले की शायद ही ऐसी गली हो जहां सामान्य दिनों में पानी नहीं लगता हो। मोहल्ले में विधायक से लेकर कई जनप्रतिनिधियों के आवास भी हैं। पांच हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यहां न बेहतर सड़क बनी है ना ही नालों से जलनिकासी होती है। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। सफाई की व्यवस्था भी दयनीय बनी हुई है। 10 से 12 कर्मियों के मुकाबले दो से तीन कर्मी ही सफाई कर रहे हैं। इस कारण कई इलाकों में गंदगी पसरी रहती है। शहर में सबसे लो लैंड एरिया का इलाका पंजाबी कॉलोनी है। यहां बरसात आते ही जलजमाव तबाही मचाने लगता है। गली नंबर 1 धरमपुर के...