बरेली, दिसम्बर 8 -- वार्ड 65 के दुर्गा नगर-रॉयल पब्लिक चौराहे पर महीनों से नाले की सफाई न होने का नतीजा अब गंभीर रूप में सामने आया है। नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है और लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्व पार्षद नरेश कुमार पटेल ने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि कई शिकायतों के बाद भी नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना रहा। नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी के बाद भी हालात नहीं सुधरे। इधर, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह जल निकासी का दावा कर रहे हैं, लेकिन मौके पर हालात ठीक इसके उलट हैं। गंदा पानी घरों की ओर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बीमारी फैलने का डर भी गहरा गया है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि नगर निगम तुरंत नाले की सफाई करवाए और जलभराव से राहत दिलाए, क्यो...