सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज क्षेत्र के गरदहिया गांव की सड़क किनारे नाली न बनने से घरों का निकलने वाला गंदा पानी बह रहा है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण फरहान, पप्पू, अतीक अहमद, दुर्गेश कुमार ने बताया कि बस्ती-डुमरियागंज पर स्थित बेंवा चौराहे से गरदहिया गांव तक सीसी सड़क का निर्माण कुछ माह पहले किया गया है। सड़क किनारे नाली का निर्माण न होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी उस पर बहता रहता है। इससे आवागमन करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को लेकर जिम्मेदारों से कई बार शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने विभागीय जिम्मेदारों से ढक्कनदार नाली का निर्माण कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...