कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी चौक पर सड़क के किनारे यात्री शेड का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री शेड सड़क पर बनने से आए दिन जाम की समस्या बढ़ सकती है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहेगी। ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने और सुरक्षित स्थान पर ठहराव बनाने की मांग की है। ग्रामीणों में पंकज लहरी, बंटी साहनी चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, इफ्तिखार अहमद, विपिन कुमार, मनखुश कुमार का कहना है कि गेड़ाबाड़ी चौक पहले से ही मुख्य मार्ग होने के कारण भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। यदि सड़क पर ही यात्री शेड बना दिया जाता है तो राहगीरों और यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों...