गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। माथाडीह से लखारी और जीडी बगेड़िया अस्पताल की तरफ जानेवाली सड़क के बीच कई विशाल गड्ढे बन गए हैं। आम दिनों में भी इन विशाल गड्ढों से आना जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बारिश के पानी के पूरी तरह भर जाने से दुर्घटनाएं भी होने लगी हैं। बता दें कि माथाडीह से एक सड़क लखारी कार्मेल स्कूल और फिर दूसरी तरफ से जीडी बगेड़िया अस्तपाल की ओर जाती है। नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाली इस सड़क का बाकी हिस्सा तो फिर भी ठीक ठाक है लेकिन माथाडीह से मुड़ते ही लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कदम कदम पर कई बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। आम तौर पर यहां से लोगों को अपने वाहन लेकर चलने में दिक्कत होती है। ऐसे में मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश ने इन गड्ढों को भर दिया है जिसके बाद आवाजाही बुरी तरह प्रभाव...