बेगुसराय, मई 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। सड़क में दुर्घटना से बचाव के लिए व गाड़ियों की रफ्तार कम करने के उद्देश्य से सड़क पर बनाए गए ब्रेकर आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यह स्पीड ब्रेकर नयी सड़कों पर व्यापक पैमाने पर बनाये जा रहे हैं। इससे दुर्घटना घटने की बजाय बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि एक ओर वाहनों की तेज रफ्तार दूसरी ओर सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर हादसे का कारण बना रहा है। जहां भी सड़क का निर्माण होता है, ग्रामीण अपने घर के सामने सड़क में ब्रेकर बनवा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बना ब्रेकर खतरे से खाली नहीं होता है। ये ब्रेकर न कोई मानक के बने होते हैं और न ही किसी मायने में जनहितकारी हैं। कई मामले में तो यह जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं। इससे जान-माल की भारी मात्रा में क्षति हो रही है। प्रखंड के बेगमपुर से छतौना पुल जाने...