गिरडीह, जुलाई 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बदहाल बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर छोटकी खरडीहा के पास मंगलवार को सवारी और सामान से भरा एक ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो पर सवार पैसेंजर व चालक बाल बाल बच निकले जबकि सामान सड़क के कीचड़ में बिखर गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो को सड़क के गड्ढ़े से किसी तरह बाहर निकाला गया। सड़क के बदहाल होने के कारण आते-जाते ऑटो से लेकर ट्रक गड्ढे में फंस जा रहा था। जिससे मुख्य सड़क पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। बतला दें कि इन दिनों बदहाल बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क राहगीरों के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। फिर भी राहगीरों को बदहाल सड़क पर से गुजरना लोगों की मजबूरी बनी हुई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा एसबीएमडब्लू से गड्ढ़े को भरने का भी प्रयास किया गया लेकिन विभाग का यह प्रयास निरर्थक साबित हो रहा है। ब...