गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित टंडवा मुहल्ला में जय भारत संघ की ओर से 34 वां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा कमेटी की ओर से इस बार केदारनाथ धाम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का प्रारूप का निर्माण कराया जा रहा है। उसकी लागत करीब सात लाख रुपए आने का अनुमान है। वहीं नवरात्रि के नवमी तिथि को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। पंडाल और मूर्ति बनाने का कार्य कोलकाता के ही कलाकारों के द्वारा संपन्न कराया जा रहा। समिति की ओर से 34 वें दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन के लिए लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूजा समिति की ओर से नवरात्र के एकम से लेकर अष्टमी तक विशेष प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पंडाल गढ़वा-शाहपुर व गढ़वा अंबिकापुर सड़क पर अवस्थित होने के कारण यहां वाहनों का भारी दबाव होता है। उसके...