गंगापार, अगस्त 25 -- खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल तारा बाजार में खीरी कोहडार मुख्य मार्ग पर सड़क में गड्ढा बना हुआ है। बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने से राहगीरों और बाजार के दुकानदारों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनी हुई।है वही बड़े वाहन पास होते समय पैदल और साइकिल मोटरसाइकिल से चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहनों के गुजरने से कीचड़ उछाल कर राहगीरो के ऊपर पड़ जाता है जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। फुटपाथ के दुकानदार और सब्जी विक्रेताओं के समान कीचड़ से खराब हो जाते हैं जिससे उनके समान बिकने में दिक्कत होती है। वही आए दिन स्कूली बच्चे भी गुजरते समय जल भराव बने गड्ढे में गिर जाते हैं जिससे उनका यूनिफॉर्म और बैग खराब हो जाते हैंं जिससे उन्हें स्कूल के बजाय घर वापस होना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना ह...