कोडरमा, अगस्त 7 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के पहाड़सिंह खैरा के समीप बुधवार को सड़क पर बने गहरे गड्ढे की वजह से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की पहचान बिहारशरीफ जिला (नालंदा) के दीपनगर थाना अंतर्गत ग्राम बियावाणी निवासी दिनेश कुमार (24), सार्थक कुमार (21), और सोनू कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक बासोडीह जलप्रपात से लौटकर अपने घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सतगावां थाना से एएसआई रंजीत सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश कुमार की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बत...