गढ़वा, अगस्त 8 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के चुतरू पंचायत अंतर्गत धौराटांड़ नव प्राथमिक विद्यालय और गांव तक जाने वाली सड़क और अस्थायी पुलि का निर्माण शुरू कराया गया। मालूम हो कि पिछले सात अगस्त के अंक में हिन्दुस्तान में नाला में पुलिया नहीं होने से हादसे का डर शीर्षक से खबर प्रकाशित हुआ था। मामला संज्ञान में आने क बाद स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने तत्काल सड़क की मरम्मति और नाल पर अस्थायी पुलिया का निर्माण शुरू कराया। मालूम हो कि गांव और स्कूल तक जाने वाली सड़क पर नाला है। नाला बारिश के पानी में दो साल पहले ही बह गया था। उसी नाले को पार कर बच्चे और ग्रामीण आना जाना करते थे। स्कूल जाने के क्रम में नाला पार करने के दौरान कई बार बच्चे बह गए। ग्रामीणों की तत्परता से उन्हें बाहर निकाला गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने नाला पर लकड़ी डाल...