रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को गदरपुर में महतोष मोड़ पर दंपति की बाइक गड्ढे में फिसलने से 7 वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई। जबकि दंपति समेत उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति अपने बच्चों के साथ काशीपुर से वोट डालकर वापस लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय विक्की ठुकराल ने बताया कि वह मूल रूप से काशीपुर के किलावली गांव का निवासी है। हाल ही में रामेश्वरपुर में किराये पर रहता है। सोमवार को मतदान के लिए किलावली गया था, मंगलवार को वापसी आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गदरपुर के महतोष मोड़ पर पहुंची तो सड़क पर बने गड्ढे की वजह रपट गई। हादसे में परिवार घायल हो गया। घायलों को आननफानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसके सात साल के बेटे मन्नू को मृत घोषित कर दि...