लातेहार, जून 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न सड़कों के कई वार्ड में जल जमाव से लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। जबकि बारिश का कारण कई सड़क पर गड्ढे बन गए और उनमें पानी भी जमा हो गया है। जबकि कई सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। शहर के बाजारटांड़ रोड, चंदनडीह रोड, लक्ष्मी नगर रोड, शिवपुरी मोहल्ला, श्रम विभाग कार्यालय रोड, स्टेशन का यादव टोला,बेहराटांड़ रोड समेत कई सड़कों पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। इन सड़कों पर पिसलन भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों ही बाजारटांड़ रोड में कीचड़ में गिरकर एक महिला घायल हो गई थी। इन सब के बावजूद नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। स्थानीय निवासी मनोज कुमार, विवेक कुमार, उषा देवी आदि ने बताया कि हल्की बारिश से ही विभिन्न मोहल्ले के सड़कों का हालात दयनीय हो गया है।...