पीलीभीत, अप्रैल 22 -- शहर में कुछ अराजकतत्वों ने इजरायल का झंडा सड़क पर बना दिया। इसके अलावा इजरायली सामान का बहिष्कार करने संबंधी पोस्टर भी कुछ मस्जिदों के बाहर चस्पा कर दिए गए। दिनदहाड़े हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका की टीम को बुलाकर झंडा पुतवा दिया। इसके अलावा पोस्टर भी हटवा दिए गए। पुलिस झंडा और पोस्टर लगाने वालों की तलाश कर रही है। सोमवार दोपहर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज में सड़क पर किसी ने इजरायल का झंडा बना दिया। जिस पर काफी देर तक आवागमन भी होता रहा। इसके अलावा शहर के मोहल्ला भूरे खां में स्थित दो मस्जिद और एक मदरसे,छोटी मार्केट में स्थित एक मस्जिद पर इजरायली सामान का बहिष्कार करने और फिलीस्तीन के समर्थन में पोस्टर भी लगा दिए गए। इसकी ...