हापुड़, दिसम्बर 1 -- शहर की यातायात व्यवस्था सोमवार को एकबार फिर से धड़ाम हो गई। क्योंकि सड़क पर वाहनों का दवाब एकाएक बढ़ने से शहर के प्रमुख तहसील चौपला पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिन निकलते ही लगा जाम शाम तक रुक-रुककर लगता रहा। लेकिन यातायात के जवान जाम खुलवाने में कामयाब नहीं हो सके। इन दिनों सहालग का दौर चल रहा है। ऐसे में सड़क पर वाहनों का दवाब अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह पर अतिक्रमण की वजह से सड़क चौड़ी होने के बजाय सिकुड़ रही है। रही सही कसर ई-रिक्शाओं और ऑटो संचालक पूरा कर रहे हैं। ई-रिक्शा और ऑटो संचालक जहां चाहे वहां सवारियों को चढ़ाने और उतारने का काम करते हैं। ऐसे में आए दिन शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम ल...