आदित्यपुर, दिसम्बर 27 -- गम्हरिया। बुरूडीह पंचायत के सालमपाथर, शिवपुर, श्रीधरपुर के मध्य नाला के पास सड़क पर फ्लाइ एश डस्ट गिराये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डस्ट गिरा रहे वाहनों को रोक कर प्रदर्शन किया। सड़क पर गिराये गये डस्ट को हटाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जगह पर सड़क के ऊपर ही काली डस्ट को गिराने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इसके अलावा पास ही नाला होने की वजह से ब्लैक डस्ट नाला का पानी भी मिल रहा है। इससे नाला का जल प्रदूषित हो रहा है, साथ ही आसपास का वातावरण पर भी इसका असर पड़ने लगा है। इधर, सूचना पाकर पहुंचे डस्ट गिराने वाले लोगों को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आक्रोश देख लोगों ने सड़क पर गिराये गये डस्ट को शीघ्र हटाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...