इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो-8 बलरई-जसवंतनगर रोड पर फैली सिल्ट से निकलना हो रहा मुश्किल जसवंतनगर, संवाददाता। बलरई-जसवंतनगर रोड इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। माइनर बम्बा की सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। वहीं, सड़क और बम्बा के बीच खड़ी झाड़ियों पर जब जेसीबी से सिल्ट डाली गई, तो झाड़ियां टूटकर सड़क पर फैल गईं। इससे सड़क का बड़ा हिस्सा झाड़ियों और मिट्टी के ढेर के नीचे दब गया है, जिसके चलते दो व चारपहिया वाहनों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है। सड़क पर जमा रेत व सिल्ट हवा चलने पर धूल बनकर उड़ रही है। धूल के घने गुबार से राहगीरों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और आगे का दृश्य साफ न दिखने जैसी समस्याएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इस रोड पर दिन-रात हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में सड़क का...