अमरोहा, जनवरी 24 -- गन्ना मिल से निकलने वाली मैली और शुक्रवार को हुई बारिश के बाद सड़क पर फिसलन की स्थिति गंभीर हो गई थी। मिल क्षेत्र के आसपास लगभग पांच सौ मीटर के दायरे में सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो गई थी, जिससे कई बाइक सवार फिसलकर घायल हो गए थे और यातायात प्रभावित हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क को पानी से धुलवाया था। स्थानीय लोगों के अनुसार मिल से निकलने वाली मैली सड़क पर फैल जाती है, जिससे सड़क पर लगातार फिसलन बनी रहती है। बारिश के बाद स्थिति और खराब हो गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वेव शुगर्स मिल के गन्ना महाप्रबंधक जगतवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में मैली मिल परिसर से बाहर नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि मिल के आसपास सीमित क्षेत्र में फिसलन की स्थिति सामने आई है, जो जांच का विष...